गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस द्वारा पकड़े गये दो अपराधियों को रिमांड पर लेने गिरिडीह पहुंची दिल्ली पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है. दिल्ली के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र निवासी हुनटमल चौरसिया के घर हुई बीस लाख रुपये की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस गिरिडीह आयी थी.
बताया जाता है कि पकड़े गये अपराधियों और बरामद आठ लाख रुपये लेने के लिए सोमवार को दिल्ली पुलिस गिरिडीह तो पहुंची, लेकिन अपने साथ प्रोडक्शन वारंट लेकर नहीं आयी थी. प्रोडक्शन वारंट नहीं रहने के कारण दिल्ली पुलिस को लौटना पड़ा.
एसपी ने अवगत कराया : गौरतलब हो कि 15 नवंबर 2014 को श्री चौरसिया के घर काम करनेवाले नौकर वासुदेव राय उर्फ वासु और टुपलाल मंडल ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
दोनों ने हुनटमल के अलमारी में रखे 20 लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार को मामले की जानकारी दी थी. इसी मामले में गिरिडीह पुलिस ने 10 जनवरी को सरिया के नगर केशवारी गांव में छापामारी कर आरोपी नौकर टुपलाल मंडल के पुत्र भोला मंडल व उसके रिश्तेदार शंकर मंडल को गिरफ्तार किया.
इनकी निशानदेही पर शंकर मंडल के घर के समीप स्थित कुआं के बगल से जमीन में गाड़ा कर रखा गया आठ लाख रुपया भी बरामद कर लिया था. इस सफलता के बाद एसपी श्री कुमार ने मामले से दिल्ली पुलिस को अवगत कराया. सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची थी.