चित्र परिचय: 4. पीडि़त मां व बेटागिरिडीह. नगर थाना इलाके के कचहरी के समीप डॉक्टर लेन रोड में रविवार को ठगी के मामले को लेकर हंगामा हो गया. हंगामा करने वाली महिला व उसके पुत्र ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा. महिला काफी गुस्से में थी और आरोपी को खरी-खोटी सुना रही थी. इस हंगामा को देखकर कई लोग जमा हो गये और मामले का निपटारा स्थानीय स्तर पर किया गया. वापसी की शर्त पर सुलह : इस संदर्भ में पीडि़ता और उसके पुत्र का आरोप था कि पचंबा के रहनेवाले एक व्यक्ति ने छह वर्ष पूर्व नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापसी का दबाव बनाया गया, लेकिन वह रकम वापस नहीं कर रहा था. महिला का कहना है कि कई महीने से एके सिन्हा से मुलाकात भी नहीं हो रही थी. रविवार को पैसे लेनेवाले को पकड़ा गया. शुरुआत में आरोपी पैसे लेने की बात से इनकार करता रहा, लेकिन जब पीडि़ता ने लोगों को सबूत दिखाया तो उसने 60 हजार रु लेने की बात स्वीकार की. तत्काल पंचायत हुई और पैसे लेनेवाले ने प्रत्येक माह तीन हजार रु की रकम वापस करने की बात कही. दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, हंगामा
चित्र परिचय: 4. पीडि़त मां व बेटागिरिडीह. नगर थाना इलाके के कचहरी के समीप डॉक्टर लेन रोड में रविवार को ठगी के मामले को लेकर हंगामा हो गया. हंगामा करने वाली महिला व उसके पुत्र ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा. महिला काफी गुस्से में थी और आरोपी को खरी-खोटी सुना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement