18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगी बहनें न्याय को पहुंची जमुआ थाना

लातेहार की पीडि़ताओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप काम दिलाने के नाम पर ले गये थे केरल यौन शोषण के साथ गाढ़ी कमाई भी हड़प गये जमुआ. लातेहार जिला के मनिका थानांतर्गत जेरूआ गांव की दो सगी बहनें शुक्रवार को अपनी दर्द भरी कथा लेकर जमुआ थाना पहुंची और पुलिस अंचल निरीक्षक से न्याय […]

लातेहार की पीडि़ताओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप काम दिलाने के नाम पर ले गये थे केरल यौन शोषण के साथ गाढ़ी कमाई भी हड़प गये जमुआ. लातेहार जिला के मनिका थानांतर्गत जेरूआ गांव की दो सगी बहनें शुक्रवार को अपनी दर्द भरी कथा लेकर जमुआ थाना पहुंची और पुलिस अंचल निरीक्षक से न्याय की गुहार की.

पुलिस अंचल निरीक्षक केडी पोद्दार ने हीरोडीह थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. क्या है मामला : पुलिस को दिये बयान में दोनों बहनों ने कहा कि हीरोडीह थानांतर्गत कसियोटोल गांव के मो रईस व चचेरे भाई मो मनौवर अंसारी ने केरल के मंगरोल में उन दोनों के साथ शारीरिक यौन शोषण किया. काम दिलाने के नाम पर दोनों बहनों को मंगरोल ले जाया गया था. वहां इन दोनों की ठेकेदारी चल रही थी. दोनों ने शादी करने के नाम पर बहनों का करीब एक वर्ष तक यौन शोषण किया. शादी का दबाव बनाने पर दोनों युवक अपने गांव कसियोटोल भाग आये.

गाढ़ी कमाई भी हड़प गये : दोनों भाइयों ने उनके एक वर्ष की गाढ़ी कमाई का एक लाख 40 हजार रुपये भी हड़प लिये. पीडि़ताओं ने कहा : दोनों नाबालिग हैं और दोनों को झांसे में रख कर यौन शोषण किया गया है. यह भी बताया कि आरोपित मो रईस के पिता मो अब्दुल सत्तार भी मंगरोल में रहते थे. जब यह बात मो रईस के पिता से कही तो उसने जान मारने की धमकी दे दी. दोनों किसी प्रकार वहां से निकलकर जमुआ थाना पहुंची हैं. पीडि़ता के बयान के आधार पर अंचल पुलिस निरीक्षक ने दोनों बहनों को हीरोडीह थाना भेज कर थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें