भरकट्ठा/सरिया : गत रविवार को बिरनी प्रखंड के बाराडीह गांव व सरिया प्रखंड के कुबाडीह गांव में हाथियों के जमकर उत्पात मचाने से दो लोग जख्मी हो गए और दर्जनाधिक घर व लाखों की फसल बर्बाद कर दी गई. गत शनिवार रात को हाथियों के उत्पात में दो की जान चली गई.
रविवार को देर शाम हाथियों के झुंड को भगाने के क्रम में बिरनी प्रखंड के बराडीह गांव निवासी रामचंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बिरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. कई दिनों से जारी हाथियों के उत्पात को ले भयभीत हैं. ग्रामीण रतजगा कर पहरा दे रहे है.
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की देर रात को हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए दो को कुचल डाला. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के झुंड को क्षेत्र से हटाने की मांग की है.
सरिया प्रखंड की नावाडीह पंचायत के कुबाडीह गांव तथा बागोडीह के कोलहरिया गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. कई घरों को तोड़ फसलों को बर्बाद कर दिया.
वहीं हाथियों के गांव में घुसने की सूचना पाकर ग्रामीण सजग हो गय़े इसकी जानकारी वन विभाग को मिलने पर पदाधिकारी भी वहां पहुंच़े उत्पात में टेकलाल महतो, राजू महतो, छोटू ठाकुर, महादेव महतो के घर ध्वस्त हो गय़े तथा हरिश्चंद्र महतो, परमेश्वर महतो एवं कोलहरिया के बेगो महतो के घर के अनाज चट कर गय़े इस बाबत रेंजर डा. दिनेश प्रसाद सिंह ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का भरोसा दिया. दूसरी ओर हाथियों को भगाने के लिए दुमका से टीम मंगायी जा रही है.