गिरिडीह. धनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने गुरुवार को रांची में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गिरिडीह में हो रही निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का मामला उठाया. श्री यादव ने विधानसभा को अवगत कराया कि गिरिडीह में चार जनवरी को हुए उपद्रव के बाद पुलिस द्वारा जो गिरफ्तारियां की जा रही हैं, उसमें बड़े पैमाने पर निर्दोष लोग भी पिसे जा रहे हैं. बिना आरोपी लोगों को भी पुलिस हिरासत में ले रही है जो गलत है. श्री यादव ने सरकार से निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. कहा कि पूरी शिनाख्त के बाद ही दोषियों की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी होनी चाहिए. उक्त आशय की जानकारी माले नेता राजेश यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर दी. विधायक ने कहा कि गिरिडीह के अलावा तिसरी इलाके में भी एक वर्ग को दहशत में डालने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्र खत्म होते ही वे प्रभावित लोगों से मिलंेगे.
BREAKING NEWS
-राजकुमार ने विधान सभा में उठाया गिरिडीह का मामला
गिरिडीह. धनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने गुरुवार को रांची में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गिरिडीह में हो रही निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का मामला उठाया. श्री यादव ने विधानसभा को अवगत कराया कि गिरिडीह में चार जनवरी को हुए उपद्रव के बाद पुलिस द्वारा जो गिरफ्तारियां की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement