डुमरी और निमियाघाट में शांति समिति की बैठक आयोजितचित्र परिचय:24. बैठक को संबोधित करती सीओडुमरी. गिरिडीह में बीते दिनों दो पक्षों में हुई झड़प व उपद्रव के मद्देनजर बुधवार को डुमरी व निमियाघाट थाना परिसर में शांति समिति की अलग-अलग बैठक हुई. डुमरी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्याम चंद्र सिंह व निमियाघाट थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डुमरी की सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर ने की. डुमरी में बैठक में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित सिंह तथा निमियाघाट थाना में डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव मुख्य रूप से मौजूद थे. दोनों बैठकों में आम जनता से शांति बनाये रखने व किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने कहा कि क्षेत्र के माहौल को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा. डुमरी थाना में संपन्न बैठक में जिप सदस्य भोला सिंह, मुखिया अमित कुमार सिन्हा, पंसस गुलाम रसूल, बाबूजान अंसारी, लियाकत अंसारी, राज कुमार पांड़ेय, समशुद्दीन अंसारी, चंद्र्रिका पंडित, छक्कन महतो, रुस्तम अंसारी, बैजनाथ महतो, चंद्रदेव महतो तथा निमियाघाट थाना में संपन्न बैठक में थाना प्रभारी रुखसार अहमद, मुखिया कमीशन मियां, जगदीश रजक , विनोद गुप्ता, दामोदर प्रसाद महतो, गुल मोहम्मद, पीर मोहम्मद, मुमताज अंसारी, डालोराम महतो, गौरी शंकर भदानी, मनोज पासवान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अफवाहों पर लोग ध्यान न दें : दीप्ति
डुमरी और निमियाघाट में शांति समिति की बैठक आयोजितचित्र परिचय:24. बैठक को संबोधित करती सीओडुमरी. गिरिडीह में बीते दिनों दो पक्षों में हुई झड़प व उपद्रव के मद्देनजर बुधवार को डुमरी व निमियाघाट थाना परिसर में शांति समिति की अलग-अलग बैठक हुई. डुमरी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्याम चंद्र सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement