17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णदेव को न्याय दिलाने अधिवक्ता आगे आये

बिरनी : तीर्थ से लौटने के क्रम में फैजाबाद में बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी कृष्णदेव वर्मा की आंखें निकाले जाने के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मदन मोहन आगे आये. इस मामले में राजधनवार थानांतर्गत नावाडीह निवासी मदन मोहन ने पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार […]

बिरनी : तीर्थ से लौटने के क्रम में फैजाबाद में बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी कृष्णदेव वर्मा की आंखें निकाले जाने के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मदन मोहन आगे आये.
इस मामले में राजधनवार थानांतर्गत नावाडीह निवासी मदन मोहन ने पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है़
दोषियों पर कार्रवाई की मांग : आवेदन में अधिवक्ता ने पांच बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराते हुए उत्तर प्रदेश के पांच अधिकारियों को दोषी ठहराया है़ लिखा है कि उपरोक्त पीड़ित व्यक्ति घूमने के लिए यूपी के फैजाबाद गये थ़े वहां पीड़ित का अपहरण कर असामाजिक तत्वों ने आंखें निकाल ली़ पीड़ित व्यक्ति जब इसकी शिकायत करने राम जन्म भूमि थाना पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसे भगा दिया़ इसे लेकर मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी फैजाबाद, आरक्षी अधीक्षक, थाना प्रभारी राम जन्म भूमि थाना को दोषी ठहराया है़ साथ ही दोषी पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है.
मानवाधिकार का हनन : आवेदन में अधिवक्ता मदन मोहन ने कहा है कि पीड़ित को मदद करने की बजाय डपट कर भगा देने से मानवाधिकार का हनन हुआ है़ ऐसे में आयोग के तहत दोषी पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की है़ अधिवक्ता ने आवेदन के साथ फैजाबाद के एक अखबार में प्रकाशित पीड़ित व्यक्ति की दास्तां को संलग्‍न किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें