Advertisement
दोषियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करें : आयुक्त
गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी व प्रशिक्षु आइएएस के साथ सोमवार को बैठक कर दोषी व्यक्तियों को चिह्न्ति करते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. आयुक्त ने अधिकारियों से गिरिडीह में हुई घटना की विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि शहर की […]
गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी व प्रशिक्षु आइएएस के साथ सोमवार को बैठक कर दोषी व्यक्तियों को चिह्न्ति करते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
आयुक्त ने अधिकारियों से गिरिडीह में हुई घटना की विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि शहर की स्थिति सामान्य है. पुलिस पल-पल पर नजर रखी हुई है. शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. आयुक्त ने रविवार को गिरिडीह में हुई घटना की निंदा की.
साथ ही कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी शांति व्यवस्था बनाये रखने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं उनको चिह्न्ति कर कार्रवाई करें. बैठक में हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी परमेश्वर रविदास व प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement