मधुबन. प्रखंड स्वच्छता समिति की बैठक शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में हुई. इसकी अध्यक्षता उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ विकास कुमार राय मौजूद थे. बैठक में चापाकल मरम्मत को लेकर उपयोगिता प्रमाण पत्र संग्रह किया गया. इस दौरान जलसहियाओं को बेसलाइन का सर्वे करने का निर्देश दिया गया.
प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर शौचालय निर्माण करने के लिए लाभुकों से मांग पत्र एकत्रित करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी स्कूलों की साफ-सफाई पर भी जोर दिया गया. बैठक में प्रखंड समन्वयक रेणु वर्णवाल, चिंता कुमारी, बबलू कुमार महतो, आशा देवी, मोनिका दास, यशोदा देवी, बीना देवी, गौरी देवी, हेमिया देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थी.