21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन को ले कर्मियों पर नहीं की जायेगी कार्रवाई : सीएस

सिविल सर्जन से मिला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडलचित्र परिचय : 1 – सीएस से वार्ता के लिए जाते जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह. सात सूत्री मांगों को लेकर जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल से मिला और उनसे वार्ता की. सिविल सर्जन ने […]

सिविल सर्जन से मिला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडलचित्र परिचय : 1 – सीएस से वार्ता के लिए जाते जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह. सात सूत्री मांगों को लेकर जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल से मिला और उनसे वार्ता की. सिविल सर्जन ने कहा कि धनवार रेफरल अस्पताल के लिपिक पंकज विश्वकर्मा के निलंबन को पूर्व में ही वापस ले लिया गया है. साथ ही कुमारी पायल, अनिता कुमारी व मो मुजाहिर का वेतन भुगतान का आदेश तीन दिनों के अंदर निर्गत कर दिया जायेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि त्रिपुरारी प्रसाद सिंह के विभागीय कार्रवाई में निर्दोष साबित होने के कारण उन्हें मुख्यालय में पदस्थापित करने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आंदोलन को लेकर किसी भी कर्मचारी पर दंडनात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल की ओर से सिविल सर्जन को सलाह दी गयी कि किसी भी कार्य के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेवार मान कर कार्रवाई करें. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय हुआ कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में बैठक बुला कर प्रोन्नति संबंधी मामले का निबटारा किया जायेगा. कार्य बहिष्कार आंदोलन वापसवार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दो जनवरी से आयोजित कार्य बहिष्कार आंदोलन को वापस ले लिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में महासंघ की ओर से अशोक सिंह, अशोक सिंह नयन, रघुनंदन विश्वकर्मा, सत्यनारायण पांडेय, राजीव रंजन कुमार, देवकी राणा, महेंद्र प्रसाद रजक, पंकज कुमार विश्वकर्मा, नागेंद्र शर्मा, संजय कुमार, संजय सिंह व जिला मलेरिया पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें