चित्र परिचय : 24. प्रेस वार्ता करते झाविमो नेताइसरी बाजार. झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह डुमरी से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने डुमरी प्रखंड के कोयला माफियाओं के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर श्री साहू ने कहा कि प्रखंड में लंबे समय से कोयला माफिया सक्रिय है. स्थानीय पुलिस के कथित संरक्षण में कोयला तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. कोयला माफिया की सक्रियता के कारण एक ओर सरकारी राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती है. डुमरी के प्रमुख ने विधान सभा चुनाव के पहले प्रशासन को कोयला तस्करी की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. गुरुवार को एक बार फिर प्रमुख ने एसपी को आवेदन देकर डुमरी प्रखंड में कोयला तस्करी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि प्रशासन इस मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो झाविमो जनता के साथ कोयला तस्करों के खिलाफ आंदोलन करेगा. श्री साहू ने कहा कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांखी में एक हार्डकोक फैक्टरी की आड़ में कोयला तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. यहां रात को 407 वैन व ट्रैक्टर से कोयला लाया जाता है और रात को ही ट्रकों में कोयला लोड कर मंडी में भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि झाविमो ने झारखंड के कोयले समेत अन्य संपदा की लूट के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
कोयला तस्करी से हो रहा राजस्व का नुकसान : प्रदीप
चित्र परिचय : 24. प्रेस वार्ता करते झाविमो नेताइसरी बाजार. झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह डुमरी से पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने डुमरी प्रखंड के कोयला माफियाओं के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर श्री साहू ने कहा कि प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement