गिरिडीह : प्रभात खबर गिरिडीह कार्यालय के संवाददाता सोमव्रत झा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकेसिर पर गंभीर चोटें आयी है. बुधवार को श्री झा मोटरसाइकिल पर सवार होकर गावां से गिरिडीह लौट रहे थे.
इसी दौरान जमुआ थाना अंतर्गत जमुआ-पचंबा मुख्य पथ पर घोरंजो के पास विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. दुर्घटना में श्री झा गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नवजीवन नर्सिग होम में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया की देखरेख में उनका इलाज हुआ, लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देख बेहतर इलाज हेतु उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. उनके शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.