तसवीर मेल से. लालू का पुराना अंदाज था बरकरार लोगों से बैरिकेडिंग लांघ कर आने को कहा सफाई के नाम पर मोदी सरकार की नौटंकी जारी हजारीबाग रोड. मोदी ने सत्ता मिलते ही काला धन लाकर भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रुपये लाने की बात कही थी, लेकिन 15 पैसे भी जनता को नहीं मिले़ देश को अमेरिका के हाथों बेच दिया है और रेल को एफडीआइ के हवाले कर दिया. यह कहना है राजद सुप्रीमो लालू यादव का. श्री यादव मंगलवार को सरिया उवि स्टेडियम में राजद प्रत्याशी कमरुद्दीन अंसारी के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे.
थाली से आलू गायब : कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में लोगों को सुरक्षा बैरिकेडिंग लांघ कर अपने पास आने को कहा़ उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा : भाजपा का नारा है, बोलो बम़ तोलो कम़ कहा : सफाई अभियान के नाम पर मोदी सरकार की नौटंकी जारी है़ मंत्री झाड़ू लगा रहे हैं और गांव की बहन-बेटियां खुले में शौच जाने को विवश है़ं लालू के राज में हर गरीब की थाली में आलू था. मोदी का शासन आते ही गरीबों की थाली से आलू गायब हो गया़ सभा को प्रत्याशी कमरुद्दीन अंसारी ने भी सभा संबोधित किया़ मौके पर इनामुल हक, वीरेंद्र यादव, प्रेमा तिवारी, मोती मंडल, सनाहुल हक समेत अन्य लोग उपस्थित थे़