18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2880 पोलिंग पार्टियों को मिला अंतिम चरण का प्रशिक्षण

गिरिडीह. जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर 2880 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, झुपो देवी इंटर कॉलेज मोतीलेदा व पचंबा उच्च विद्यालय में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने संबंधित केंद्रों पर जाकर पोलिंग पार्टियों को इवीएम व विभिन्न […]

गिरिडीह. जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर 2880 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, झुपो देवी इंटर कॉलेज मोतीलेदा व पचंबा उच्च विद्यालय में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने संबंधित केंद्रों पर जाकर पोलिंग पार्टियों को इवीएम व विभिन्न प्रकार के प्रपत्र को भरने की जानकारी दी. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य केंद्रों पर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ महमूद आलम ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में एडीपीओ कौशल किशोर, झुपो देवी इंटर कॉलेज में एपीओ अभिनव सिन्हा व पचंबा उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय शंकर उपाध्याय व्यवस्था में लगे हुए थे. राजधनवार विस में प्रतिनियुक्त हुए 15 मास्टर ट्रेनर गिरिडीह. राजधनवार विधान सभा चुनाव के लिए 15 मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. संबंधित मास्टर ट्रेनरों को खोरीमहुआ एसडीएम के यहां योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एडीपीओ ने बताया कि संबंधित मास्टर ट्रेनर धनवार विधान सभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इवीएम में होने वाली खराबी को दूर कर सुचारु रूप से इवीएम चलाने की व्यवस्था इनके जिम्मे रहेगी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार राजेश कुमार, नीतेश्वर प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार, अनिल कुमार, एजाज हुसैन, कृष्ण कुमार गुप्ता, नीतेंद्र साहू, महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुमन प्रसाद, आनंद शंकर, रोहित सिंह, नेपाल शर्मा को मास्टर ट्रेनर के रूप में खोरीमहुआ एसडीएम कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें