11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चिलखारी एक दर्द’ का हिस्सा बने उदित नारायण

गीत की रिकॉर्डिंग को मुंबई पहुंची टीमचित्र परिचय-14. गायक उदित नारायण के साथ चिलखारी एक दर्द फिल्म की टीमगिरिडीह. ‘आदित्य राज एंड जोहार झारखंड’ के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘चिलखारी एक दर्द’ में मशहूर गायक उदित नारायण भी शामिल हो गये हैं. चर्चित चिलखारी नरसंहार पर आधारित ‘चिलखारी एक दर्द’ फिल्म में गायक उदित […]

गीत की रिकॉर्डिंग को मुंबई पहुंची टीमचित्र परिचय-14. गायक उदित नारायण के साथ चिलखारी एक दर्द फिल्म की टीमगिरिडीह. ‘आदित्य राज एंड जोहार झारखंड’ के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘चिलखारी एक दर्द’ में मशहूर गायक उदित नारायण भी शामिल हो गये हैं. चर्चित चिलखारी नरसंहार पर आधारित ‘चिलखारी एक दर्द’ फिल्म में गायक उदित नारायण, इंदु सोनाली, सुप्रिया जोशी व मोहन राठौर ने अपनी आवाज दी है. संगीतकार दिलीप सेन-समीर सेन के भाई गुणवंत सेन ने अपने संगीत से इसे सजाया है. उक्त जानकारी फिल्म के निर्माता ब्रज मोहन तुरी ने दी.टीम पहुंची मायानगरी : श्री तुरी ने बताया कि फिल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग के लिए एक टीम मुंबई पहुंच गयी. फिल्म के गीतों को मशहूर गायकों के साथ गिरिडीह के मानस कुमार मनु, दिवानंद प्रसाद व भावना सेठ ने भी अपनी आवाज दी है. कहा : मशहूर गायक उदित नारायण ने फिल्म के गीतों को काफी सराहा और कहा कि छोटे शहरों में ऐसी पहल काबिले तारीफ है. मुंबई गयी टीम में निर्देशक संजय भारती, गीतकार मुकेश सावन, करण दिवाना, दिवानंद प्रसाद, किशन आदि प्रमुख हैं. बताया कि फिल्म में मुख्य कलाकार बॉलीवुड के अली खान के अलावा गिरिडीह के रवि राज, प्रदीप राजा, वरुण सिन्हा, मो. जावेद, सुतोष कुशवाहा, सिलास सिंह, अक्षय राज, शिशु नागेश्वर, महेश अमन, कुमोद ,गौतम, प्राची, दीपक आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें