गावां : पिहरा पूर्वी पंचायत के पूर्वातरी गांव में सोमवार की देर रात तीन घरों में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. घटना बारह बजे रात की है. उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी बालेश्वर यादव के घर के बाहरी हिस्से में आग की लपटें उठने लगी.
हो हल्ला सुन कर ग्रामीण जमा हुए और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कुआं में पानी कम रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई. अगलगी की इस घटना में कैलाश यादव, विनोद यादव व किशोरी यादव के घर में रखे अनाज, बरतन, चौकी, खटिया, कपड़ा व लकड़ी का समान जल कर खाक हो गया. दूसरे घर में बालेश्वर यादव व गोपी यादव रहते थे.
उनके घर का भी कपड़ा, बरतन, घरेलू समान व लकड़ी जल गया. उक्त घटना में मुंशी महतो के खपरैलनुमा घर का एक कमरा जल कर राख हो गया. घटना की सूचना के बाद मुखिया केशव प्रसाद यादव, माले नेता मो फारूख, आजसू नेता विभूति भूषण पीड़ित सहायता का आश्वासन दिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.