21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले उपद्रवियों पर सख्त हुआ प्रशासन

सैकड़ों लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू गिरिडीह. विस चुनाव 2014 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है. उपद्रवियों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. एसपी क्रांति कुमार, डीएसपी शंभु सिंह व एसडीपीओ राजकुमार मेहता लगातार थानेदारों को विशेष निर्देश […]

सैकड़ों लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू गिरिडीह. विस चुनाव 2014 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है. उपद्रवियों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. एसपी क्रांति कुमार, डीएसपी शंभु सिंह व एसडीपीओ राजकुमार मेहता लगातार थानेदारों को विशेष निर्देश दे रहे हैं. चुनाव के दौरान उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी ने उपद्रवियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना ने 100, मुफस्सिल थाना ने 44, तिसरी थाना ने 207, गावां थाना ने 300, देवरी थाना ने 250, जमुआ थाना ने 350, गांडेय थाना ने 102, अहिल्यापुर थाना ने 50, धनवार थाना ने 210, निमियाघाट थाना ने 42, डुमरी थाना ने 200, बगोदर थाना ने 200, सरिया थाना ने 137, बिरनी थाना ने 65, खुखरा थाना ने 37, भेलवाघाटी थाना ने 54, ताराटांड़ ने 40 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की है. बताया जाता है कि यह कार्रवाई धारा 107 के तहत की जा रही है. बॉक्स- उपद्रवियों पर हो रही है कार्रवाई : एसपी एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जो लोग संदिग्ध हैं और चुनाव में विघ्न डाल सकते हैं, वैसे लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिले के सभी थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया गया है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी जिन लोगों ने उत्पात मचाया था, उन सभी लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें