11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं टिकट के दावेदार

गिरिडीह. विधान सभा चुनाव में टिकट के दावेदारों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. टिकट प्राप्त करने की जुगत में दावेदार रांची से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं. खास कर भाजपा से टिकट के दावेदारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के विभिन्न विधान सभा से टिकट के कई दावेदार […]

गिरिडीह. विधान सभा चुनाव में टिकट के दावेदारों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. टिकट प्राप्त करने की जुगत में दावेदार रांची से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं. खास कर भाजपा से टिकट के दावेदारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के विभिन्न विधान सभा से टिकट के कई दावेदार हैं. हरेक दावेदार इस चाहत में है कि उन्हें टिकट मिल जाय. इसके लिए पार्टी के वरीय नेताओं तक दौड़ लगायी जा रही है. टिकट की दौड़ में कई पूर्व विधायक भी शामिल हैं. टिकट के दावेदारों में से कई नेता रांची में जमे हुए है तो कई दिल्ली में प्रवास कर रहे हैं. कई वैसे दावेदार जो जिले में ही हैं, उन्हें कार्यकर्ताओं की रायशुमारी और अपने आलाकमान पर भरोसा है. विदित हो कि जिले में छह विधान सभा क्षेत्र है. पिछले विस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था, लेकिन इस बार जिले में भाजपा का कुनबा मजबूत करने की कोशिश में पार्टी जुटी हुई है. इस बीच टिकट के दावेदार ऐन-केन-प्रकारेण टिकट प्राप्त करने की जुगत में भिड़े हुए हैं. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं की बात करें तो सभी वेट एंड वाच में है. बताया जाता है कि दिल्ली में सब कुछ तय होना है. लिहाजा सबों की निगाहें केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें