राजधनवार(गिरिडीह) : चार जून को नावागढ़ चट्टी से प्रेमी विकास कुमार पिता ढालेश्वर साव के साथ भागी युवती सबिता ने कोलकाता में शादी रचा लेने के बाद रविवार को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. इस मामले को ले सविता के भाई राम अवतार नायक ने धनवार थाना में विकास के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल के कोलकाता में होने की जानकारी पुलिस को लग चुकी थी. पुलिस टीम कोलकाता के लिए कूच भी कर चुकी थी. पुलिस दबिश को देखते हुए उक्त दोनों ने रविवार को गिरिडीह पहुंच पुलिस कप्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिन्हें धनवार थाना भेज दिया गया.
धनवार थाना में युवती ने बताया कि वह वर्ग 9 की छात्र है और उसकी उम्र 19 वर्ष है. यह भी कहा कि चार जून को राजी खुशी से भागने के बाद दोनों पांच जून को काली घाट में शादी भी कर चुकी है. वापसी पर दोनों के परिवारों ने भी शादी को मान्यता देने के लिए राजी है.
हालांकि उम्र को लेकर कानूनी अड़चन पैदा हो रही है. धनवार थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने बताया कि युवती को मेडिकल जांच में भेजा जायेगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल प्रेमी युगल धनवार पुलिस की अभिरक्षा में है.