21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी : महाछठ मेला की तैयारी पूरी

देवरी. प्रखंड के चतरो में आयोजित छठ महामेला के पांचवें अधिवेशन की तैयारी पूरी हो गयी है. आदर्श बाल पूजा समिति सह छठ पूजा समिति चतरो के सदस्यों द्वारा मंगलवार को मेला का शुभारंभ किया जायेगा. मेला को लेकर चतरो स्थित बड़का छठ घाट से लेकर छठ घाट प्रवेश द्वार तक आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की […]

देवरी. प्रखंड के चतरो में आयोजित छठ महामेला के पांचवें अधिवेशन की तैयारी पूरी हो गयी है. आदर्श बाल पूजा समिति सह छठ पूजा समिति चतरो के सदस्यों द्वारा मंगलवार को मेला का शुभारंभ किया जायेगा. मेला को लेकर चतरो स्थित बड़का छठ घाट से लेकर छठ घाट प्रवेश द्वार तक आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी है. कई तोरणद्वार भी बनवाये गये हैं. इस बाबत छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ घाट प्रवेश द्वार से लेकर छठ घाट तक चार पंडाल बनवाये गये हैं, जिसमें एक जलीय पंडाल भी शामिल है. जलीय पंडाल बड़का आहर के बड़का घाट पर बनवाया गया है. इस पंडाल में लोग भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे, वहीं अन्य पंडालों में भी देवी-देवताओं सहित कई अन्य प्रतिमाओं का दर्शन कर सकते हैं. इनमें एक पंडाल का नाम शिवलोक रखा गया है. इस पंडाल में भगवान शंकर, पार्वती, गणेश एवं कार्तिक व नंदी की प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे. श्रवण कुमार पंडाल में श्रवण कुमार की जीवनी पर आधारित प्रतिमाओं का दर्शन कर सकते हैं, वहीं करनी का फल पंडाल में बुरे एवं अच्छे कामों के कार्यफल से संबंधित प्रतिमाओं का दर्शन कर सकेंगे. मेला के आयोजन को सफल बनाने में आदर्श बाल पूजा समिति चतरो के बजरंगी साव, विजय वर्णवाल, अंबिका वर्णवाल, विनोद स्वर्णकार, संजय कुमार साव, निखिल कुमार साव, चंदन वर्णवाल, विक्रम कुमार, निवास कुमार, नीरज कुमार, सागर गुप्ता, उदय रंजन, संदीप साव, संतोष, प्रवीण, गणेश, राहुल, उज्ज्वल, नंदन आदि अपना योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें