21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा देगी झारखंड में स्थायी सरकार : चंद्रिका

चित्र परिचय: 30- देवरी में बैठक करते भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जमुआ. भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंजन कुमार सिन्हा ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, विधान सभा प्रभारी प्रदीप शर्मा […]

चित्र परिचय: 30- देवरी में बैठक करते भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जमुआ. भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंजन कुमार सिन्हा ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, विधान सभा प्रभारी प्रदीप शर्मा मौजूद थे. निवर्तमान विधायक श्री महथा ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार भाजपा ही दे सकती है. भाजपा के पास विकास का विजन है. पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए भाजपा को मजबूत करना होगा. अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में जितना विकास हुआ, उतना विकास किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है. मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रदीप शर्मा, मनमीत कुमार, किशुन हाजरा, कामेश्वर पासवान, मुन्ना कुमार राय, प्रो दिलीप कुमार सिंह, जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद राय, जयनारायण आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा के देवरी प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को देवरी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश हाजरा ने की. मौके पर विस प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा, अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जिला उपाध्यक्ष महादेव दूबे मौजूद थे. बैठक में चुनाव के मद्देनजर दो नवंबर से दस नवंबर तक पंचायत सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पंचायत प्रभारियों का चयन हुआ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि पार्टी की निचली इकाई को मजबूत किया जायेगा. मौके पर श्रीराम सिंह, रतन तिवारी, पंकज राम, धर्मेंद्र सिंह, शंभु कुमार शर्मा, लाल गोविंद मिश्रा, निरंजन तिवारी, प्रकाश शर्मा, मनोज राय, शंकर वर्णवाल, सुभाष वर्णवाल, बोधी यादव आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें