ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनचित्र परिचय-9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्रदर्शन करते ग्रामीणगांडेय. वर्तमान में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण की सूचना मात्र से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है. मंगलवार को इसी कड़ी में दर्जनाधिक ग्रामीण ढोल-नगाड़े के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में नवोदय के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है, लेकिन कुछ स्वार्थी लोग अस्पताल को पुराने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में ले जाना चाह रहे हैं. कहा कि वर्तमान में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को सारी सुविधा उपलब्ध है. यदि अस्पताल का स्थानांतरण हुआ, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर झामुमो के प्रखंड सचिव भैरो वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर किस्कू, उप मुखिया कोलेश्वर मुर्मू, टिंकू राज मुर्मू, मो मुर्शीद आलम, मो मुस्लिम, चंदन हांसदा, मोहन राणा, राम किशुन हजाम समेत कई मौजूद थे.
अस्पताल के स्थानांतरण की सूचना पर आक्रोश
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनचित्र परिचय-9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्रदर्शन करते ग्रामीणगांडेय. वर्तमान में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण की सूचना मात्र से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है. मंगलवार को इसी कड़ी में दर्जनाधिक ग्रामीण ढोल-नगाड़े के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement