– ग्रामीणों ने हत्यारे पति को रस्सी से बांधा
– मानसिक रूप से बीमार था पति
इसरी बाजार (गिरिडीह) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के मुंगीटांड़ टोला नगलो में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने टांगी से प्रहार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे पति को रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दे दी.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गुरुवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने की खबर से गांव के लोग स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि मुंगीटाड़ टोला निवासी दुलारचंद महतो पिता शनिचर महतो अपनी पत्नी तुलिया देवी के साथ घर के अंदर था.
घर के अन्य सदस्य बाहर थे. शाम करीब पांच बजे तुलिया देवी घर के बरामदे में एक खाट पर सो रही थी. इस दौरान दुलारचंद महतो ने अचानक कुल्हाड़ी से तुलिया देवी पर कई वार किया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. पत्नी की हत्या करने के बाद दुलारचंद महतो उसी खाट में लेट गया.
घर के अन्य सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने हत्यारे पति को पकड़ कर रस्सी से बांधा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. मृतक के पुत्र सुनील महतो ने बताया कि उसके पिता दुलारचंद महतो मुंबई में काम करते थे. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. इसलिए छह दिन पूर्व उन्हें मुंबई से लाया गया था.
परिजनों ने नावाडीह थाना क्षेत्र के एक सोखा से दुलारचंद का झाड़-फूंक कराया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और इस घटना को अंजाम दिया. निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने बताया कि दुलारचंद महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.