गांडेय : इन दिनों गिरिडीह-टुंडी रोड पर ताराटांड़ से बराकर, भलपहरी से लेकर पंडरी तक धड़ल्ले से डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी हो रही है. ताराटांड़ से पंडरी के बीच कई स्थानों पर टैंकर से सीधे डीजल-पेट्रोल निकाल कर खरीद बिक्री की जा रही है.
इस गोरखधंधे में कई दुकानदार, होटल संचालक समेत सफेदपोश संलिप्त है. गांडेय प्रखंड प्रमुख अंजु देवी ने कहा कि शिकायत मिली है. जिला प्रशासन से मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.