शहर के विकास के लिए नप गंभीर
गिरिडीह : शहर के विकास एवं नप की आय वृद्धि को लेकर सोमवार को नप कार्यालय में नप अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. इस दौरान शहर में प्रवेश शुल्क की सुरक्षित निर्धारित राशि वसूलने की स्वीकृति पर चर्चा की गयी. साथ ही आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों का नक्शा स्वीकृति के लिए नक्शा शुल्क पर वृद्धि करने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
इसके लिए एक स्थायी कमेटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पचंबा में नगर पर्षद शाखा कार्यालय के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में तीन सीटर सामुदायिक शौचालय निर्माण की भी बात उठी.
वहीं बस स्टैंड के पास खाली पड़े स्थान पर दुकान बनाये जाने पर भी निर्णय लिया गया. मौके पर नप अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव लाल, वार्ड पार्षद अमित बरदियार, बाबुल गुप्ता, सैफ अली गुड्डू आदि मौजूद थे.