गिरिडीह : एक महिला से छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ा. आरोपी युवक को नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात तकरीबन 11.30 बजे एक महिला रिक्शा पर बैठ कर सदर अस्पताल आ रही थी.
मकतपुर के समीप कुछ युवक बाइक से महिला का पीछा करने लगे. महिला ने युवकों से पूछा कि पीछा क्यों कर रही हो. इस पर युवकों ने महिला के साथ अपशब्द कहा. इसके बाद महिला डर गयी और जल्दी से सदर अस्पताल पहुंची. पीछा करते हुए युवक भी अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंच गये.
महिला ने मामले की जानकारी अस्पताल की नर्सो को दी. नसों ने तुरंत ही मामले की सूचना नगर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को दी. पुलिस पहुंची तो युवक बाइक छोड़ कर भाग गया. बाद में युवक बाइक लेने फिर से अस्पताल पहुंचा तो पुलिस ने शिवशंकर नामक युवक को हिरासत में ले लिया.