स्वास्थ्य सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा
गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने रविवार को गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने डिलेवरी के लिए आयी महिलाओं से अस्पताल में मिल रहे दवा, भोजन आदि के बारे में पूछताछ की.
साथ ही महिलाओं से यह भी जानकारी ली कि ऑपरेशन के एवज में कहीं पैसा तो नहीं लग रहा है. महिलाओं ने इस प्रकार के किसी भी मामले से इनकार किया. सभी महिलाओं ने स्वीकार किया कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल से ही दवा दिया जा रहा है.
इसके बाद प्रधान सचिव ने अस्पताल के लेवर रूम, ब्लड बैंक, इंसुलेटर, कैंटीन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के फर्श पर पड़ी गंदगी को देख सिविल सजर्न को अस्पताल की नियमित सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले रोगियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराया जाये. अस्पताल के स्टॉक से ही उन्हें दवा दी जाये.
ताकि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को पर्याप्त मात्र में दवा उपलब्ध करा दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर, कई प्रोग्राम पदाधिकारी भी मौजूद थे.