Advertisement
पीरटांड़ :शिक्षा व्यवस्था में जमीनी स्तर से सुधार की जरूरत : जगरनाथ
पीरटांड़ : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड की स्कूली शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने की जमीनी स्तर पर कवायद शुरू कर दी है. इस निमित्त अपने दौरे के क्रम में किसी न किसी विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए वे पहुंच जा रहे हैं. गुरुवार को गिरिडीह जाने के क्रम में वे […]
पीरटांड़ : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड की स्कूली शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने की जमीनी स्तर पर कवायद शुरू कर दी है.
इस निमित्त अपने दौरे के क्रम में किसी न किसी विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए वे पहुंच जा रहे हैं. गुरुवार को गिरिडीह जाने के क्रम में वे पीरटांड़ के मांझीडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझीडीह में बच्चों के साथ एमडीएम भी खाया. मंत्री के अचानक स्कूल परिसर में पहुंचने पर वहां मौजूद शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे अचरज में पड़ गये.
सभी ने विद्यालय परिसर में मंत्री का स्वागत किया. जब शिक्षा मंत्री विद्यालय पहुंचे, उस समय मध्याह्न भोजन के लिए बच्चों की छुट्टी हुई थी. यह देख मंत्री श्री महतो सबसे पहले स्कूल के रसोईघर पहुंचे. रसोइया से बातचीत कर आज के मेन्यू व उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद बच्चों के साथ एमडीएम खाने जमीन पर बैठ गये.
बच्चों के साथ खाना खाने के बाद मंत्री बच्चों के बीच कॉपी व पेन का भी वितरण किया. इसके बाद मंत्री क्लास रूम में पहुंचे और बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछताछ की. कुछ बच्चों को बोर्ड में लिखने व पढ़ने को कहा. मंत्री ने शिक्षकों से स्कूल की स्थिति व समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में जमीनी स्तर से सुधार की जरूरत है. स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जमीनी हकीकत की जानकारी होती है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारना प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement