29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त पुल दे रहा खतरे को आमंत्रण

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह-चिलगा मुख्य मार्ग पर अवस्थित पुल लगभग डेढ़ वर्षों से क्षतिग्रस्त है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सीसीएल से नये सिरे से पुल निर्माण कराने की मांग की है. बनियाडीह शिव मंदिर के समक्ष अवस्थित यह पुल अंग्रेजों के […]

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह-चिलगा मुख्य मार्ग पर अवस्थित पुल लगभग डेढ़ वर्षों से क्षतिग्रस्त है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सीसीएल से नये सिरे से पुल निर्माण कराने की मांग की है. बनियाडीह शिव मंदिर के समक्ष अवस्थित यह पुल अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था देखरेख के अभाव में पुल की हालत खस्ता होती चली गयी.

पुल क्षतिग्रस्त होने से सीसीएल प्रबंधन ने बाइपास रोड का निर्माण किया है, जिससे कोयला लदा वाहन ओपेनकास्ट परियोजना से कबरीबाद माइंस व सीपी साइडिंग तक आवागमन करता है. इसके अलावा बाइपास रोड से ही सीसीएल अधिकारियों व आम लोगों का आवागमन होता है. हालांकि, उस रोड की स्थिति भी खराब है.
दो पहिया वाहनों व स्कूली छात्रों को उबड़-खाबड़ रास्ते से आवागमन में परेशानी हो रही है. ऐसे में पुल निर्माण की मांग तेज हो गयी है. भाजपा नेता रंजन सिन्हा ने कहा कि लोगों की समस्याओं के मद्देनजर सीसीएल के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था. पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने भी इस दिशा में ठोस पहल करने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर पुन: एक शिष्टमंडल प्रबंधन से मुलाकात करेगा. इधर,स्थानीय प्रमोद यादव, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार, हेमलाल यादव आदि ने नये सिरे से पुल निर्माण की मांग की है. इधर, सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि उक्त मामले को लेकर सीसीएल मुख्यालय में एक प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी स्वीकृति के बाद अग्रेतर कदम उठाया जायेगा.
बाल-बाल बचे चालक-खलासी
क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर पुलिस ने मिट्टी डलवाकर आवागमन रोका
विधायक ने डायवर्सन बनाने का दिया निर्देश
बेरमो-डुमरी मार्ग पर गुरुटांड़ के समीप जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल का निर्माण होना है. इसके लिए सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. एक सप्ताह के अंदर नये पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा. जर्जर पुल होकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी जायेगी.
प्रेम प्रकाश सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बोकारो
सूचना पाकर पहुंचे विधायक परिजनों को बंधाया ढाढ़स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें