गिरिडीह/देवरी : जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना गिरिडीह की है़ यहां गिरिडीह-डुमरी पथ पर शनिवार की शाम ऑटो पलटने से घायल हुए युवक की मौत हो गयी.
Advertisement
सड़क हादसों में घायल दो युवकों की मौत
गिरिडीह/देवरी : जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना गिरिडीह की है़ यहां गिरिडीह-डुमरी पथ पर शनिवार की शाम ऑटो पलटने से घायल हुए युवक की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीनकोनिया निवासी जगदीश राय (21 वर्ष) है. शनिवार की शाम को वह […]
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीनकोनिया निवासी जगदीश राय (21 वर्ष) है. शनिवार की शाम को वह ऑटो में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान जलेबियाघाटी के पास ऑटो पलट गया. सूचना पाकर पीरटांड़ पुलिस पहुंची और ऑटो को जब्त कर घायल जगदीश को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. यहां इलाज के क्रम में जगदीश की मौत हो गयी.
रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जगदीश की मौत पर महेशलुंडी पंचायत के जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया हरगौरी साहू, शिवनाथ साव, मो. नेजाम आदि ने शोक व्यक्त किया है.
वहीं दूसरी घटना देवरी प्रखंड की है. खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर जमुआ थाना क्षेत्र के राजगढ़ के पास सात नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक पुरनाबथान के रमनोटांड़ निवासी देवानंद सिंह की मौत रविवार की सुबह में हो गयी. युवक की मौत से गांव में मातम है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व ही देवानंद का विवाह हुआ था. उसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी है. बताया जाता है कि मांझो सिंह के पुत्र देवानंद सिंह (26) बीते सात नवंबर को बाइक से किसगो स्थित अपने घर जा रहा था.
इसी क्रम में जमुआ के राजगढ़ के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज रांची में करवाया गया. इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो जाने के बाद उसे घर लाया गया था, लेकिन रविवार की अलसुबह चार बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी.
बाइक से गिरकर तीन युवक घायल
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के केबी रोड पर काशीटांड़ के समीप रविवार को बाइक से गिरकर एक ही परिवार के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के मेटियो निवासी किस्तु किस्कू के पुत्र अशोक किस्कू और राजू किस्कू बुधनडीह निवासी अपने मामा पप्पू हेंब्रम के साथ राजाभीठा से वापस बुधनडीह लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक काशीटांड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में तीनों घायल हो गये. पप्पू की स्थित गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement