बगोदर : बगोदर प्रखंड के हेसला के मुखिया परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. हेसला के ही तीन युवकों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है. पोस्ट पर आपत्ति जताने पर मुखिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट की गयी है.
मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अरशद खान द्वारा बुधवार को बगोदर थाना में आवेदन दिया गया है. मामले में हेसला के अक्षय कुमार बोस, अनंत सेन एवं नीरज कुमार मेहता सहित पांच लोगों खिलाफ मारपीट करने एवं 15 सौ रुपये की छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में मुखिया प्रतिनिधि अरशद खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मेरे परिवार को टारगेट में करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा था.
बुधवार को जब इस मामले को लेकर मेरे साथ कुछ लोग अक्षय कुमार बोस के परिजनों से बातचीत करने उसके घर के पास पहुंचे तो उसके साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को मुखिया प्रतिनिधि द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.