18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने उखाड़ा

गिरिडीह/लेदा : मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो नक्सली भी सक्रिय हो गये हैं. इलाके में नक्सली पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. शनिवार की रात भी नक्सलियों ने मुफस्सिल व बिरनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में पोस्टर चिपकाया. इस पोस्टर में दल बदलुओं के खिलाफ और जनवादी […]

गिरिडीह/लेदा : मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो नक्सली भी सक्रिय हो गये हैं. इलाके में नक्सली पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. शनिवार की रात भी नक्सलियों ने मुफस्सिल व बिरनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में पोस्टर चिपकाया. इस पोस्टर में दल बदलुओं के खिलाफ और जनवादी व्यवस्था कायम रखने जैसी बातें भी लिखी थीं.

नक्सलियों ने कुरुमडीहा मोड़ पर स्थित पांच दुकानों के दीवारों सहित कुल सात जगहों पर पोस्टर चिपकाया था. वहीं सड़क के किनारे बड़ा सा बैनर भी लगा दिया था. वहीं गरागुरो इलाके में भी पोस्टरिंग की थी. जानकारी मिलने पर रविवार की अल सुबह पुलिस पहुंची और पोस्टर- बैनर को उखाड़कर कब्जे में लिया. पोस्टर के बाद इस इलाके के लोग सहमे हुए हैं.
एक सप्ताह पूर्व भी चिपकाया था पोस्टर: शनिवार की रात हुई पोस्टरबाजी से पूर्व पिछले 30 नवम्बर को भी नक्सलियों ने मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह, 7 नंबर, शहर के कोल्डीहा, पीरटांड़, डुमरी थाना इलाके के कई गांवों में पोस्टरबाजी की थी. कहा जा रहा है कि इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली पोस्टरबाजी कर रहे हैं.
पुलिस भी सक्रिय : इधर, नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी के बाद से पुलिस भी सक्रिय है. एसपी एसके झा के निर्देश पर जिले के उन इलाकों को खंगाला जा रहा है जिस इलाके में नक्सलियों की गतिविधि रहती है. बिहार से सटे इलाके में भी पुलिस व सीआरपीएफ सर्च कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें