गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से सोमवार को शीतलपुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, राइटिंग प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को शाखा की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.
इस संबंध में शाखा की सचिव लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. मौके पर श्वेता शर्मा, रीमा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सरिता मोदी, आशा खंडेलवाल आदि मौजूद थी.