18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने की घोषणा

गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने की घोषणा की गयी, जिसमें एक माह तक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया जायेगा कि प्लास्टिक हमारे के लिए कितना खतरनाक है. एक जनवरी से न्यायालय परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा. अगर इस दौरान कोई पकड़े गये तो उस व्यक्ति पर […]

गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने की घोषणा की गयी, जिसमें एक माह तक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया जायेगा कि प्लास्टिक हमारे के लिए कितना खतरनाक है.

एक जनवरी से न्यायालय परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा. अगर इस दौरान कोई पकड़े गये तो उस व्यक्ति पर दंड लगेगा. यह घोषणा मंगलवार को प्रधान जिला जज दीपकनाथ तिवारी ने की. वह संविधान दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

झालसा रांची के निर्देशानुसार व प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष दीपकनाथ तिवारी के मार्गदर्शन तथा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लीगल कैडेट कॉर्प्स की छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. कार्यक्रम में प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान का वीडियो दिखाया गया. कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पीएलवी व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी.

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुश्री रंजना अस्थाना, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा पांडेय ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम एवं अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम में कई विद्यालय की छात्राएं व पीएलवी मौजूद थे.

प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताये : जमुआ. विधिक सहायता केंद्र करहरबारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर की गयी. इसके बाद पीएलवी हीरा देवी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से संबंधित लेखन प्रतियोगिता आयोजित की.
चांदनी परवीण प्रथम, निशा कुमारी द्वितीय व मो सलमान अंसारी को तृतीय स्थान मिला. तीनों को कॉपी-कलम देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया समेत कई कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें