15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास मामले में गिरिडीह छठे नंबर पर

राज्य सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स में बोकारो बना नंबर एक बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में बोकारो राज्य का सिरमौर बना है, वहीं गिरिडीह छठे स्थान पर है. राज्य सरकार की ओर से जारी परफॉरमेंस इंडेक्स में जिला राज्य प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर एक स्थान हासिल किया है. 94.42 अंक के साथ […]

राज्य सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स में बोकारो बना नंबर एक

बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में बोकारो राज्य का सिरमौर बना है, वहीं गिरिडीह छठे स्थान पर है. राज्य सरकार की ओर से जारी परफॉरमेंस इंडेक्स में जिला राज्य प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर एक स्थान हासिल किया है. 94.42 अंक के साथ जिला को यह उपलब्धि हासिल हुई है.

वहीं रामगढ़ 94.41 अंक के साथ नंबर दो बना है. कुल 11 मानकों को आधार बनाकर योजना की सफलता का खाका खींचा गया. इसमें मजदूर प्रशिक्षण से लेकर गृह निर्माण पूर्ण होने तक का क्रमवार अंक निर्धारण किया गया है. बोकारो रामगढ़ के मुकाबले सिर्फ दो पैमाना गृह निर्माण के दूसरी किस्त के भुगतान व आधार सीडिंग मामले में पीछे है.

गिरिडीह को 93.33 अंक मिले: पीएम आवास योजना में धनबाद को 18वां स्थान मिला है. धनबाद को 90.62 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं गिरिडीह छठे पोजीशन पर है. गिरिडीह को 93.33 अंक प्राप्त हुआ है. बताते चलें कि गृह निर्माण में हुई देरी के लिए इंडेक्स में निगेटिव मार्किंग भी की गयी है. बोकारो, धनबाद व गिरिडीह का निगेटिव मार्क के रूप में 0.1 अंक कटा है. वहीं रामगढ़ का निगेटिव स्कोर सबसे कम 0.05 रहा. बोकारो को तीन पैमाना पर शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.

इन पैमानों पर हुआ चयन : कुल 11 मानक की कसौटी पर तमाम जिला को कसा गया. इसमें मजदूर प्रशिक्षण के लिए 05 %, ग्राम सभा व निराकरण के लिए 7.5 %, फोटोग्राफी अपलोड के लिए 7.5 %, आधार सीडिंग के लिए 10%, गृह सेंशन के लिए 05%, पहला किस्त भुगतान के लिए 7.5%, दूसरा किस्त के लिए 15%, तीसरे किस्त के लिए 16.77%, गृह पूर्णता के लिए 25 % का मानक तय किया गया था. वहीं पहला किस्त भुगतान होने के बाद गृह निर्माण में हुई देरी के लिए निगेटिव स्कोर भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें