एक सप्ताह पूर्व तीन वर्षीया पुत्री के साथ गायब हुई थी विवाहिता
Advertisement
पति का साथ छोड़ने के लिए थाना में दिया आवेदन
एक सप्ताह पूर्व तीन वर्षीया पुत्री के साथ गायब हुई थी विवाहिता ससुर ने थाना में दिया था गुमशुदगी का आवेदन जमुआ : पति के मूक-बधिर होने पर एक विवाहिता ने थाना में आवेदन देकर पति को त्याग देने (छोड़ने) संबंधी आवेदन दिया है. विवाहिता ललिता देवी ने कहा है कि उसकी शादी जरीडीह पंचायत […]
ससुर ने थाना में दिया था गुमशुदगी का आवेदन
जमुआ : पति के मूक-बधिर होने पर एक विवाहिता ने थाना में आवेदन देकर पति को त्याग देने (छोड़ने) संबंधी आवेदन दिया है. विवाहिता ललिता देवी ने कहा है कि उसकी शादी जरीडीह पंचायत के भानोडीह निवासी राजेश कुमार वर्मा के साथ हुई थी. इस बीच उसके दो बच्चे भी हुए, लेकिन मूक-बधिर पति के साथ वह जीवन-यापन करने में असमर्थ है. इस कारण वह स्वेच्छा से पति को त्याग कर अपनी मां बुधनी देवी (बलगो टोला चिरुडीह थाना बिरनी) के साथ जमुआ मायके जा रही है.
क्या है मामला : पिछले दिनों भानोडीह के महाबीर महतो ने जमुआ थाना में आवेदन देकर अपनी बहू ललिता देवी (30) के तीन वर्षीय पुत्री के साथ घर से लापता होने संबंधी शिकायत की थी. आवेदन के बाद जमुआ पुलिस ने विवाहित की खोजबीन की और मेरठ से बरामद कर थाना लाया. यहां पुलिस के समक्ष विवाहिता ने बयान दिया कि उसका पति मूक-बधिर है, उसके साथ मेरी जिंदगी सुरक्षित नहीं है.
इस कारण वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. विवाहिता ने मां के साथ मायके जाने की बात कहते हुए न्यायालय से तलाक लेने की बात कही. इधर, पुलिस ने विवाहिता को उसकी मां के साथ जाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement