गिरिडीह : शहर के जेपी चौक के पास विज्ञापन के पोल में फ्लैक्स बांधने के दौरान एक मजदूर करंट लगने से झुलस गया. करंट लगने के बाद उक्त मजदूर फ्लैक्स में ही फंस गया और नीचे गिरने से बच गया. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. आनन फानन में बिजली कटवायी गयी और मजदूर को खंभे से उतारकर सदर अस्पताल लाया गया.
यहां से मजदूर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर के दिया गया है. घायल मजदूर द्वारपहरी निवासी मो. आवेद है. रविवार के दिन में आवेद उक्त स्थल पर स्थित फ्लैक्स के खंभे में फ्लैक्स बांध रहा था. तभी वह 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित तार से जा सटा. इससे उसे जोरदार झटका लगा. यह देख वहां मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर तुरंत बिजली कटवायी. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी थी.