गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को अपराध को लेकर एसपी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक निरीक्षण करें.
साथ ही संवदेनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करते हुए रिपोर्ट बनाकर समर्पित करें. बूथों से सड़क की दूरी क्या है, मोबाइल नेटवर्क की स्थिति क्या है, कौन-कौन सा मोबाइल टावर बूथ के समीप आता है, बूथ के पास नेट की स्पीड क्या है इसकी जानकारी ले. बूथ के पास शौचालय, बिजली व पानी की क्या व्यवस्था है इसकी भी जानकारी लेते हुए रिपोर्ट तैयार करें.