नगर थाना इलाके के आइसीआर रोड के समीप की घटना
पुत्रों के साथ बाइक से घर जा रहा था कपड़ा व्यवसायी
गिरिडीह : बाइक सवार अपराधियों ने आइसीआर रोड के पास सोमवार की रात 9.30 बजे एक कपड़ा व्यवसायी व उसके पुत्र से दो लाख लूट लिये. अपराधियों ने रिवाॅल्वर का भय दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी व्यवसायी थाना इलाके के आइसीआर रोड के रहनेवाले सुरेश कुमार टिबड़ेवाल है.
मामले को लेकर मंगलवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सुरेश ने कहा है कि बड़ा चौक में उसकी श्री हनुमान टेक्सटाइल्स नामक कपड़े की होलसेल दुकान है. सोमवार की रात 9.25 बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपने दो लड़कों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था.
इसी क्रम में आइसीआर रोड के पास एक ब्लू रंग अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को सामने से रोक लिया. इसके बाद रिवाॅल्वर दिखाकर रुपये से भरा थैला लूट लिया. थैला में दो लाख रुपये व दुकान की चाबी थी.
बाभनटोली की तरफ भागे सभी अपराधी : भुक्तभोगी ने कहा है कि तीनों अपराधी काली मंडा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आये. लूटपाट करने के बाद अपराधी बाभनटोली की तरफ भाग निकले. अपराधियों ने उसके पुत्र से पर्स भी छीन लिया. जिसमें एक एटीएम कार्ड भी था.
गमछा से मुंह ढंके हुआ था एक युवक : अपराधियों में से एक ने पीला रंग का गमछा से अपना मुंह ढंक रखा था. इधर घटना के बाद रात में ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. जिस इलाके में लूट हुई थी उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कुछ खास सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. नगर पुलिस का कहना है कि अभी अपराधियों की खोज की जा रही है.