गावां :गावां-सतगावां मुख्य पथ पर हरला उमवि विद्यालय के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत इलाज के दौरान गिरिडीह सदर अस्पताल में सोमवार देर रात करीब 11 बजे हो गयी. बताया जाता है कि हरला निवासी फिरोज खान सोमवार की देर शाम अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गावां की ओर से बिरने की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर का पिछला पहिया फिरोज खान के सिर पर चढ़ गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक फिरोज घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह दैनिक मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. फिरोज की एक पुत्री भी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.