झूले में मुफ्त में चढ़ने को लेकर हुआ विवाद
मामला बेंगाबाद की चपुआडीह पंचायत के बुच्चा नावाडीह का
बेंगाबाद :बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत अंतर्गत बुच्चा नावाडीह में आयोजित सालाना उर्स मेला के अंतिम दिन सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के मेहंदी हसन, मो. सद्दाम और कमालउद्दीन एवं दूसरे पक्ष से मो. अख्तर, साजन और राजन शामिल हैं. घायलों को बेंगाबाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से कई घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला : उर्स मेला आयोजक कमेटी के मेहंदी हसन ने बताया कि बुच्चा नावाडीह में हजरत पीर बाबा खलील शाह की मजार पर प्रतिवर्ष तीन दिवसीय उर्स मेला लगता है. सोमवार की रात मेला का अंतिम दिन था. मेले में लगे झूले के काउंटर पर खड़ा होकर बुच्चा नावाडीह के मो. अख्तर बिना टिकट के ही अपने परिचितों को अंदर प्रवेश करा रहे थे.
इस पर झूला संचालक ने कमेटी से पहल करने की मांग की. इस पर उनके पुत्र मो. सद्दाम ने मो. अख्तर को लोगों को मुफ्त में प्रवेश कराने से मना किया. इसे लेकर दोनों में मारपीट हो गयी, हालांकि दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया. घटना के कुछ देर बाद मो अख्तर अपने पुत्र साजन और रिश्तेदार राजन के साथ फिर मजार पर पहुंचा और मो सद्दाम के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह देख वह (मेहंदी हसन) और उनके रिश्तेदार मो. कमालउद्दीन बीच बचाव करने गये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इधर मो अख्तर पक्ष के लोगों ने कहा कि मेंहदी हसन व उसके समर्थकों को फ्री में झूला में नहीं घुसने देने पर उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. हालांकि मुखिया मो. शमीम व मेले में तैनात पुलिस बल ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इधर मेले में मारपीट व तनाव की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.