29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीओआइ के बीसी से लूट मामले के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

लूटी गयी राशि में से 87,680 रुपये व लैपटॉप बरामद तीन अक्तूबर को सरिया में हुई थी 4.53 लाख की लूट गिरिडीह : सरिया थाना इलाके में तीन अक्तूबर को बीआआइ के बीसी से हुए लूटकांड का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया […]

लूटी गयी राशि में से 87,680 रुपये व लैपटॉप बरामद

तीन अक्तूबर को सरिया में हुई थी 4.53 लाख की लूट
गिरिडीह : सरिया थाना इलाके में तीन अक्तूबर को बीआआइ के बीसी से हुए लूटकांड का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गयी 4.53 लाख राशि में से 87,680 रुपये भी बरामद कर लिया गया है. रकम के अलावा लूटा गया लैपटॉप, मोबाइल भी बरामद किया गया है. लूट में जिस बाइक का प्रयोग अपराधियों ने किया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. यह जानकारी मंगलवार जो प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
ऐसे पकड़ाये अपराधी : कांड का उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे रुपये की बरामदगी के लिए एसपी गिरिडीह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में पुलिस निरीक्षक सरिया रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी सरिया बिंदेश्वरी दास, पुअनि अमरजीत कुमार को भी शामिल किया गया था. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अशोक पासवान को चिचाकी बाजार से गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने अपनी संलिप्तता के साथ-साथ इस लूट कांड में शामिल अपने साथी अपराधी रियाज अंसारी, मुकेश मंडल एवं किशोर के संदर्भ में भी जानकारी दी. जिसके बाद छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला : बता दें कि तीन अक्तूबर को सरिया थाना क्षेत्र के खंभरा नदी के पास लगभग 3.17 बजे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रभुदयाल कुशवाहा से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 4,53,000 लूट लिये थे. प्रभुदयाल कुशवाहा उस दिन बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा से रुपये की निकासी कर अपनी बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र बंदखारो लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने उसके बैग में रखा लैपटॉप व मोबाइल भी लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें