गिरिडीह : नगर थाना इलाके की एक विवाहिता के अपहरण का मामला सामने में आया है. घटना को लेकर विवाहिता की मां ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आजाद नगर के देवा हाड़ी पर अपहरण कर छिपाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में अपहृत की मां का कहना है कि उसकी बेटी(19 वर्ष) की शादी जून में हुई थी.
वह उसके घर में ही थी. 28 सितंबर की सुबह उसकी बेटी ने खाना बनाया था. इसके बाद देवा उसकी बेटी को जबरन उठाकर ले गया. उसने कई स्थानों पर अपनी बेटी की खोज की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इधर नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.