18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह से कोलकाता के लिए जल्द मिलेगी नयी ट्रेन

गिरिडीह : गिरिडीह से कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे जल्द ही इस रूट के लिये नयी ट्रेन देने की तैयारी में है. इसके लिए आधारभूत संरचना को ठीक करने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी बुधवार दोपहर को आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने गिरिडीह […]

गिरिडीह : गिरिडीह से कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे जल्द ही इस रूट के लिये नयी ट्रेन देने की तैयारी में है. इसके लिए आधारभूत संरचना को ठीक करने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी बुधवार दोपहर को आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने गिरिडीह में पत्रकारों को दी.

बताया कि योजना की तैयारी अंतिम चरण में है. पूरी संरचना दुरुस्त करते ही गिरिडीह-कोलकाता ट्रेन का प्रपोजल रेलवे मुख्यालय भेजा जायेगा. संभावना है कि दो माह के अंदर पूरी संरचना ठीक हो जायेगी और सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर के अंदर काम दिखने लगेगा. गिरिडीह में रैक प्वाइंट स्थापित करने पर डीआरएम ने कहा कि आवेदन मिलने पर विचार किया जायेगा.

15 अक्तूबर से बदलेगा रेलवे स्टेशन का लुक : डीआरएम ने बताया कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण पर है. गेस्ट हाउस बन चुका है, शौचालय भी तैयार है, वीआइपी लॉन बन रहा. 15 अक्तूबर से पहले ही पूरा काम हो जायेगा और 15 अक्तूबर को सभी भवनों का एक साथ उद‍्घाटन किया जायेगा. स्टेशन भी रोशनी से जगमगाने लगेगा. जल्द ही स्टेशन नये लुक में नजर आयेगा.

कोलियरी के रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण : इससे पहले डीआरएम ने पूर्ण हो चुके भवनों का निरीक्षण किया. वहीं जिन भवनों में काम चल रहा है उसके कार्यों को भी देखा. रेलवे स्टेशन में कुछ यात्रियों से भी बात की. यहां के बाद डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह स्टेशन से सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के साइडिंग तक की पटरी की स्थिति की भी जानकारी ली. पटरी को दुरुस्त करने के लिए सीसीएल के पदाधिकारियों से भी बात की.

ये थे मौजूद : मौके पर सीनियर डीओएम शांतनु चक्रवर्ती, स्टेशन मैनेजर एमके वर्णवाल, गणेश प्रसाद साहू, एनएल महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें