गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात शहरी इलाके में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गयी है. शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड वीर कुवंर सिंह चौक से उन्हें गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
चोरी की दो बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात शहरी इलाके में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गयी है. शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड वीर कुवंर सिंह चौक से उन्हें गिरफ्तार किया गया. नगर पुलिस […]
नगर पुलिस ने बताया कि रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर दो बाइक पर आ रहे पांच युवकों पर पड़ी. पुलिस को देख वे बाइक घुमाकर भागने लगे. जब पुलिस के जवान दौड़े तो तीन युवक बाइक से कूद कर भागने लगे.
पुलिस ने पहले दोनों बाइक चालकों को बाइक समेत पकड़ लिया. वहीं भागने वाले तीन युवकों में से एक को खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवकों में रहबर अंसारी उर्फ छोटे, रितिक राइन उर्फ शोयेब राइन एवं मो. युसूफ आलम शामिल हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि भागने वाले युवक मुन्ना माइकल एवं जमील कुरैशी हैं. मांगे जाने पर उन लोगों ने बाइक के कागजात नहीं होने की बात बतायी.
पांच को बनाया नामजद अभियुक्त: इस संबंध में सअनि सूर्य कुमार राम की लिखित शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह के रहबर अंसारी उर्फ छोटे, नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला के रितिक साईन उर्फ शोयेब व जमील कुरैशी, नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला के मो. युसूफ आलम एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह के मुन्ना माइकल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उनपर बाइक चोर गिरोह का सदस्य होने तथा बाइक चोरी कर खरीद-बिक्री करने का आरोप लगाया गया है. रविवार को तीनों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement