देवरी :देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास चलती मारुति ओमिनी वैन में आग लगने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पहुंचे. मृतक सेवानंद टुडू की पुत्रवधू सोनी मरांडी अन्य परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. हालांकि स्थानीय लोग ढांढ़स बंधाते दिखे. इस दौरान सोनी मरांडी ने बताया उसके ससुर को एक सप्ताह पूर्व लकवा मार दिया था.
उनका एक हाथ व एक पांव काम नहीं कर रहा था. सोमवार को उपचार करवाने के लिए बनासो ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही घटना घट गयी. खिजुरी से भाड़े पर वैन को मंगाया गया था. जिस वैन पर उसके ससुर व घर के अन्य सदस्य सवार थे पूर्व से ही खराब थी. घर से निकलने के वक्त ही गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी. किसी तरह स्टार्ट कर लोग उस पर सवार होकर बनासो की ओर निकल गये.
पत्नी-पुत्र की आंखों के सामने तोड़ा दम : सेवानंद टुडू के परिजन चाह कर भी उसे नहीं बचा सके. अपनी आंखों के सामने पति को जिंदा आग में जलते देख झुलसी पत्नी भी कुछ नहीं कर सकी. लकवा से ग्रसित रहने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. अचानक आग भड़क जाने से चीखते-चीखते सेवानंद की जान चली गयी.
मंझली की स्थिति गंभीर, रेफर : स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मंझली हांसदा व व शिबू टुडु को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी के जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मंझली हांसदा को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.