दुस्साहस : घर के बाहर मालवाहक पर सामान लाद रहे थे चार युवक
Advertisement
अर्द्धनिर्मित घर में चोरी करते दो युवक पकड़ाये, प्राथमिकी दर्ज
दुस्साहस : घर के बाहर मालवाहक पर सामान लाद रहे थे चार युवक मुफस्सिल थाना इलाके के पांडेयडीह की घटना घरवाले पहुंचे तो दो भागे, दो पकड़े गये गिरिडीह :अर्द्धनिर्मित घर का ताला तोड़कर चार युवक चोरी कर रहे थे, तभी घरवाले पहुंच गये और दो युवक पकड़े गये. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पांडेयडीह […]
मुफस्सिल थाना इलाके के पांडेयडीह की घटना
घरवाले पहुंचे तो दो भागे, दो पकड़े गये
गिरिडीह :अर्द्धनिर्मित घर का ताला तोड़कर चार युवक चोरी कर रहे थे, तभी घरवाले पहुंच गये और दो युवक पकड़े गये. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पांडेयडीह का है. घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की है. बताया जाता है कि पांडेयडीह निवासी ऐलेन एलाइजा हांसदा (पति रोर्बट डी मुर्मू) का मकान पांडेयडीह में बन रहा है.
शनिवार की रात को इस मकान का ताला तोड़कर चार युवक अंदर दाखिल हुए और घर में लगे पंखा, पलंग समेत अन्य सामान को उठाकर बाहर में खड़े मालवाहक में डाल रहे थे, तभी ऐलेन का पुत्र, भाई व भतीजा आ पहुंचा. घरवालों ने चोरी करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया. मामले की सूचना थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गयी. पुलिस पहुंची दोनों को पकड़ लिया.
क्या है प्राथमिकी में : गृहस्वामी ऐलेन ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की रात को जब उसका पुत्र रूनु, भाई बंटु व भतीजा उदित अर्द्धनिर्मित मकान में सोने के लिये पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और घर के बाहर एक मालवाहक खड़ा है. उक्त मालवाहक पर दो युवक उसके घर का सीलिंग फैन रख रहे थे और दो युवक घर से सामान को निकाल रहे थे.
चोरी कर रहे युवक उसके बेटा-भाई व भतीजा को देखकर भागने लगे. दो को स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ा गया. पकड़े गये चोरों में पांडेयडीह के मिथुन तांती व मकतपुर के अजय कुमार यादव है, जबकि फरार होनेवालाें का नाम निर्मल तांती व अनिल तांती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement