29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाया रहा पानी-बिजली का मुद्दा

पीरटांड़ और गिरिडीह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लगाया जनता दरबार मधुबन/गिरिडीह :पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत के अतिथि भवन में रविवार को स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जनता दरबार लगाया. संचालन भरत कुमार साहू ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सम्मेद शिखरजी के विकास पर ध्यान देने तथा मधुबन की समस्याओं के निराकरण […]

पीरटांड़ और गिरिडीह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लगाया जनता दरबार

मधुबन/गिरिडीह :पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत के अतिथि भवन में रविवार को स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जनता दरबार लगाया. संचालन भरत कुमार साहू ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सम्मेद शिखरजी के विकास पर ध्यान देने तथा मधुबन की समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया. लोगों ने बताया कि मधुबन में पेयजल की गंभीर समस्या है.

इसके निदान के लिए झारखंड सरकार की ओर से चिरकी मधुबन पेयजलपूर्ति योजना शुरू की गयी है. लेकिन यह योजना अक्सर ठप रहती है. लोगों ने जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की. वहीं बताया गया कि वर्षों से संस्था में अपनी सेवा दे रहे कर्मचारियों को प्रबंधन ने काम से बैठा दिया है.

जबकि अन्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की कई मांगें लंबित हैं. कई संस्थान न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रहे हैं. इस दौरान डोली मजदूरों ने भी अपनी समस्या सांसद के समक्ष रखी. कहा कि सरकार ने पर्वत पर दो पहिया वाहन से पहाड़ की वंदना पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी दो पहिया वाहन वाले चोरी-छिपे बाइक से यात्रियों को ढो रहे हैं. इससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है.

सांसद ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, शंभू सिंह, छक्कन महतो, यशोदा देवी, प्रमुख डुमरी, सिकंदर हेंब्रम, रविलाल मुर्मू, भुनेश्वर महतो, विकास महतो, राकेश कुमार गुप्ता, पिंकू साव, अमित कुमार चंद्रवंशी, शंकर पांडेय, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, बुधन हेंब्रम, मनोज महतो, नौशाद आलम, बैद्यनाथ दांगी, सोनू महतो, चरण महतो, रौशन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

दूसरी ओर गिरिडीह परिसदन में रविवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जनता दरबार लगाया . इस दौरान लोगों ने पानी, बिजली व सड़क जैसी समस्याओं के निदान की मांग की. योगीटांड़ व माथाडीह के लोगों ने भी सांसद के समक्ष सड़क व पानी की समस्या रखीं. इस दौरान दूध के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहा कि दुधारू गाय ले जाने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

रास्ते में ही कथित गौ रक्षक गायों को पकड़कर उनका भयादोहन करते हैं. पुलिस भी उन्हें परेशान करती है. इस पर सांसद ने अधिकारियों से बात करने की बात कही. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि सड़क-पानी समेत सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा. मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, आजसू नेता संजय साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें