गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हरगड़िया में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. घटना धान की फसल के लिये खेत जोतने के दौरान घटी है. इस घटना में खोसन मंडल व उसके पुत्र को चोट लगी है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है. आवेदक खोसन का कहना है कि वह अपनी जमीन पर हल चला रहा था, इसी दौरान उसका चचेरा भाई गागो मंडल, राजकुमार मंडल, मदन मंडल आये और गाली देते हुए हल जोतने से मना किया. इस दौरान मारपीट कर उसे व उसके पुत्र टेकलाल को घायल कर दिया. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआई जीतेंद्र कुमार को सौंपी है.