बेंगाबाद : नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद से फरार अभियुक्त को बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया. मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 86/19 से संबंधित है.
बताया जाता है कि ओझाडीह पंचायत के नईयाडीह गांव के आरोपी युवक खोखा अंसारी ने तीन माह पूर्व शौच के लिए निकली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद लड़की के आवेदन पर थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इधर घटना में आरोपी युवक फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की अगुवाई में उसके घर पर छापामारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया.